DNA: महाराष्ट्र में MVA के साथ `खेला` हो गया!
सोनम Jul 13, 2024, 02:40 AM IST Maharashtra MLC Elections 2024 Result LIVE Updates: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के नतीजों में महाविकास अघाड़ी का पलड़ा भारी था. आज महाराष्ट्र में MLC की 11 सीटों के लिये चुनाव थे, जिसमें NDA के सभी 9 उम्मीदवार जीत गये। और इस जीत का असली श्रेय जाता है क्रॉस वोटिंग को. चुनाव में कांग्रेस के 5 से 6 विधायक पार्टी लाइन क्रॉस कर गये। सीधे शब्दों में कहें तो कांग्रेस और MVA से दग़ाबाज़ी कर गये। महाराष्ट्र विधान परिषद की 11 सीटों के लिये NDA ने जो 9 उम्मीदवार उतारे थे, उनमें बीजेपी के 5, शिवसेना शिंदे गुट के 2 और NCP अजित पवार के 2 उम्मीदवार थे जो जीत गये। जबकि महाविकास अघाड़ी में से कांग्रेस का एक और शिवसेना यूबीटी का 1 उम्मीदवार जीता। शरद पवार की NCP का उम्मीदवार हार गया।