DNA: गर्मी से मिली बड़ी राहत
सोनम May 29, 2024, 00:42 AM IST इस समय पूरा देश भीषण गर्मी की मार झेल रहा है .कई जगह तो तापमान 50 डिग्री की सीमा को भी लांघ गया है. लेकिन केरल के कोच्चि में प्री मॉनसून की बारिश शुरू हो गई है .कई इलाकों में आज सुबह से तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई है.