DNA: मुंबई की `लगान कंपनी` पर बड़ा खुलासा
सोनम Apr 02, 2024, 01:55 AM IST आपने लगान फिल्म तो देखी होगी । जो ब्रिटिश काल में अंग्रेजों द्वारा भारतीय किसानों से वसूले जाने वाले मनचाहे लगान की सच्चाई पर आधारित थी । आपने ईस्ट इंडिया कंपनी के बारे में भी सुना ही होगा । जो भारतीयों को लूटने-खसोटने और उनका शोषण करने के लिए कुख्यात थी । आप सोच रहे होंगे कि हम ये सब बातें क्यों कर रहे हैं । तो अब हम DNA में जो खुलासा करने वाले हैं..उसे जानने के बाद आपके पैरों तले की जमीन खिसक जाएगी । क्योंकि आज हम आजाद भारत की ईस्ट इंडिया कंपनी का पर्दाफाश करने वाले हैं । जिसने मुंबई से सटे ठाणे जिले में मीरा-भयंदर की भूमाफिया कंपनी बनकर..वहां की जमीन पर ना सिर्फ अवैध कब्जा किया हुआ है बल्कि मीरा-भयंदर के पूरे इलाके में खरीदी-बेची जाने वाली जमीन पर लगान वसूली का सिस्टम बनाया हुआ है । इतना ही नहीं..मीरा-भयंदर के पूरे इलाके में जब भी कोई इमारत बनती है..तो उससे पहले इस प्राइवेट कंपनी से NoC यानी No Objection Certificate लेना पड़ता है । और NoC के बदले ये प्राइवेट कंपनी...लाखों रूपये वसूलती है । आपको जानकर हैरानी होगी कि मीरा-भयंदर इलाके में जितनी भी जमीन है..उस पर इसी प्राइवेट कंपनी का मालिकाना हक है । और ये हक उसे सरकार ने दिया हुआ है । ये आजाद भारत का सबसे बड़ा Land Fraud है । जिसका आज हम पुख्ता सबूतों और गवाहों के आधार पर खुलासा करने वाले हैं ।