DNA: प्राइवेट कंपनी को किसने दिया `लगान वसूली` का लाइसेंस?

सोनम Apr 02, 2024, 01:54 AM IST

आजाद भारत में चल रही ईस्ट इंडिया कंपनी कैसे मीरा-भयंदर के लोगों से जमीनी सौदों में लगान वसूल रही है । और कैसे महाराष्ट्र सरकार का Revenue Department इसमें शामिल है । इसकी गवाहियां तो आपने सुन ली । और ये भी समझ लिया कि The Estate Investment Company कैसे लोगों से जबरदस्ती Tax ले रही है । आखिर एक प्राइवेट कंपनी को मीरा-भयंदर में जमीन पर लगान वसूलने का लाइसेंस मिला कैसे ? और आखिर ये लगान वसूला किस आधार पर जा रहा है ?

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link