DNA: NEET के नतीजों में धांधली पर बड़ा खुलासा
सोनम Jun 07, 2024, 01:38 AM IST क्या चुनाव नतीजों वाले दिन ही NEET का रिजल्ट जारी करने के पीछे कोई सोची-समझी साजिश थी? NEET परीक्षा में पहली बार 67 छात्रों को 720 में से 720 नंबर मिले हैं । ऐसा पहली बार हुआ है कि इतनी बड़ी संख्या में छात्रों ने Hundred Percent Score हासिल किया है. NEET का रिजल्ट तो आ गया लेकिन अब रिजल्ट में धांधली और गड़बड़ी होने की बात कही जा रही है.