DNA: पूरी दुनिया में भारत के फोन की घंटी बजेगी
सोनम Mar 11, 2024, 23:54 PM IST Mobile Manufacturing के मामले में चीन नंबर वन है लेकिन इस रेस में उसे अब भारत से कड़ी टक्कर मिल रही है. एक समय पर मोबाइल कंपनियों की पहली पसंद चीन था. लेकिन आज भारत बड़ी-बड़ी मोबाइल कंपनियों की first choice है. आज के समय में भारत में बड़ी और नामी मोबाइल कंपनिया फोन बना रही है. मोबाइल फोन बनाने की रेस में भारत जिस तेज़ी से आगे बढ़ा है उससे चीन परेशान जरूर होगा. भारत की PLI स्कीम की वजह से ज्यादातर मोबाइल कंपनियां भारत आना पसंद कर रही है.