DNA: सेना के साथ ग्राउंड जीरो पर Zee News
सोनम Jun 12, 2024, 03:02 AM IST रियासी हमले में शामिल आतंकी बहुत दिनों तक छिपे नहीं रह पाएंगे। भारतीय सेना जंगलों में एक बड़ा सर्च ऑपरेशन चला रही है। helicopters और drones के जरिए आतंकियों के hide outs की तलाश की जा रही है। जिन जगहों पर आतंकी छिप सकते हैं, उनको टारगेट पर रखा गया है। पाकिस्तानी आतंकी वापस PoK ना लौटे इसको लेकर भी रास्ते काट दिए गए है। सीमा पर सुरक्षा और ज्यादा कड़ी कर दी गई है.