DNA: बिहार में 5 करोड़ के अस्पताल पर `भूतों का कब्जा`!
Sep 07, 2024, 02:28 AM IST
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा आज पटना पहुंचे. पहले सीएम नीतीश कुमार से मिले और फिर मुख्यमंत्री साहब के साथ पटना के IGMS जाकर SUPER SPECIALITY नेत्र विभाग का उद्घाटन किया. दावा किया गया है कि ये फैसेलिटी 188 करोड़ रुपए की लागत से बनी है और इसमें एम्स जैसी सुविधाएं मौजूद हैं जिससे लोगों की आंखों का इलाज बेहतर हो जाएगा. लेकिन सवाल ये है कि आखिर सुसाशन बाबू की सरकार और सिस्टम की आंखें कब खुलेंगी. ये सवाल उठा है बिहार के मुजफ्फरपुर में बने एक ऐसे अस्पताल की वजह से जिसे लोग अब भूतिया हॉस्पिटल कहने लगे हैं. अस्पताल की बिल्डिंग तो है लेकिन अंदर ना तो मरीज हैं और ना ही डॉक्टर.