DNA: बंगाल में बिहार के छात्रों पर हमला, बढ़ रही क्षेत्रीय नफरत?
Sep 27, 2024, 02:38 AM IST
बंगाल में दो बिहारी छात्रों पर हमला होने की खबर ने सनसनी फैला दी है। कुछ लोग होटल में घुसकर छात्रों की पहचान पूछते हैं और फिर उन पर हमला करते हैं। ये मामला इसलिए और गंभीर है क्योंकि ऐसा सिर्फ बिहारी होने के कारण किया गया। क्या अब बंगाल में बिहारी होना एक अपराध बन गया है? इस घटना ने क्षेत्रीय नफरत के बढ़ते खतरों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।