DNA: ममता ने बंगाल को बनाया `बदलापुर`?
सोनम Jun 19, 2024, 03:45 AM IST चुनाव के बाद पहली बार दिख रहा है कि किसी पार्टी के लोग अपने ही राज्य में शरणार्थी बनकर रह रहे हैं। बीजेपी के कार्यकर्ता बंगाल में चुनाव नतीजों के बाद घर से भागे हुए हैं। घर इसलिये नहीं लौट रहे हैं कि कहीं इस बार जान से ना मार दिये जाएं। कोलकाता में बड़ा बाज़ार के माहेश्वरी भवन में बीजेपी के ऐसे 270 कार्यकर्ताओं ने अपने परिवारों के साथ शरण ले रखी है. डायमंड हार्बर अभिषेक बनर्जी की संसदीय सीट है। यहां भी 4 जून के नतीजों के बाद हिंसा हुई थी.