DNA: लोकसभा स्पीकर पर कैसे मान गए नीतीश?
सोनम Jun 18, 2024, 03:16 AM IST लोकसभा स्पीकर के लिये कल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर NDA की बैठक हुई थी। आज सूत्रों से खबर आई कि बीजेपी स्पीकर का पद अपने ही पास रखेगी।..और उसने ये भी तय कर लिया है कि डिप्टी स्पीकर का पद भी विपक्ष को नहीं, NDA के ही किसी दल को देगी. स्पीकर के लिये BJP के ओम बिड़ला फिर रेस में हैं। लेकिन पार्टी कोई नए चेहरे से चौंका भी सकती है। इस हिसाब से डिप्टी स्पीकर TDP का बन सकता है।