DNA: WFI में बृजभूषण का दबदबा किसके दम पर था?
Dec 25, 2023, 23:06 PM IST
DNA: आपको पता ही होगा, 21 दिसंबर को बृजभूषण सिंह के करीबी संजय सिंह भारतीय कुश्ती संघ के नए अध्यक्ष चुने गये थे । जिसके बाद बृजभूषण सिंह ने ऐलान किया कि दबदबा था, दबदबा है और दबदबा रहेगा । लेकिन 24 दिसंबर को सरकार ने नए चुने गए कुश्ती संघ को निलंबित कर दिया । सरकार ने ये फैसला क्यों किया ? और इस फैसले से कैसे बृजभूषण सिंह के दबदबे का दम निकल गया ।