DNA: BJP सांसद ने कहां लगाया `शराब का भंडारा`?
सोनम Jul 09, 2024, 02:12 AM IST कर्नाटक में एक बीजेपी सांसद ने चुनाव जीतने की खुशी में वोटर्स के लिए शराब का भंडारा लगा दिया. सांसद जी की दारू पार्टी का पूरा मैनेजमेंट खुद कर्नाटक पुलिस ने संभाला हुआ था..पुलिस के आला अधिकारियों की निगरानी में पुलिस के जवान ये सुनिश्चित कर रहे थे कि कोई मिस-मैनेजमेंट ना हो.