DNA: सांसद की बेटी का `BMW कांड`
सोनम Jun 20, 2024, 03:04 AM IST चेन्नई में YSR कांग्रेस पार्टी के सांसद बीडा मस्तान राव की बेटी ने अपनी BMW कार से एक युवक की जान ली है. 17 जून को सांसद की बेटी माधुरी ने फुटपाथ पर सो रहे सूर्या नाम के शख्स को BMW कार से रौंद दिया था. जान लेने के बाद आरोपी माधुरी ने लोगों को सरेआम धमकाया.