DNA: बोलीविया.. राष्ट्रपति ने खुद कराई `बगावत`
सोनम Jun 28, 2024, 03:14 AM IST बुधवार को बोलीविया में एक और तख्तापलट की कोशिश हुई...सेना ने राष्ट्रपति भवन पर धावा बोल दिया । बोलिविया की सड़कों पर सेना कमांडर की अगुवाई में सैनिकों ने राजधानी के सेंट्रल स्क्वायर, राष्ट्रपति भवन और सांसदों के कई घरों में घुस गए..जिसे देश के राष्ट्रपति ने तख्तापलट की कोशिश करार दिया..