DNA: ED के रडार पर Bollywood Celebrities!
Oct 07, 2023, 12:43 PM IST
देश में खेल के नाम पर जुआ खिलवाने वाली Mahadev Book App पर ED की कार्रवाई लगातार जारी है। अब इस मामले में ED की जांच, Bollywood Celebrities तक पहुंच गई है। ED ने Mahadev betting App को लेकर Money Laundring के मामले में कई Bollywood Celebrities से पूछताछ की तैयारी कर दी है। ED ने कुछ बड़े सितारों को समन भी जारी किया है, जिसमें उन्हें ED के सामने पेश होकर, Mahadev Betting App से जुड़े सवालों पर जवाब देने हैं।