DNA: इंडिगो फ्लाइट से क्यों कूदने लगे यात्री?
सोनम May 29, 2024, 00:20 AM IST आज indigo airline की फ्लाइट 6E2211 के शौचालय में एक टिशू पेपर पर 'बम' लिखा होने से अफरातफरी मच गई...ये फ्लाइट दिल्ली के Indira Gandhi International Airport से वाराणसी जा रही थी. टिशू पेपर पर बम लिखा होने के बाद Crew ने अलर्ट जारी करते हुए यात्रियों से नीचे उतरने का अनुरोध किया. जिसके बाद यात्रियों में अफरातफरी मच गई।