DNA: 7वें चरण के लिए बमबाज भी तैयार!
सोनम Jun 01, 2024, 00:38 AM IST चुनाव में बंगाल के बमबाज़ भी कम तपस्या नहीं कर रहे हैं। चुनाव के 6 चरणों में बंगाल ने वोटिंग के साथ हिंसा का भी रिकॉर्ड बनाया है। और यही कोशिशें सातवें चरण में भी दिख रही हैं।सातवें चरण के मतदान से पहले पश्चिम बंगाल के साउथ 24 परगना में बमबाजी की घटना हुई है. सातवें चरण में कल पश्चिम बंगाल की 9 सीटों पर वोट पड़ने हैं। सभी 9 सीटें 2019 में तृणमूल कांग्रेस ने जीती थीं। ..सुरक्षा के लिये इन 9 सीटों पर सेंट्रल फोर्स की 1 हज़ार से ज़्यादा कंपनियां लगाई गई हैं।