DNA: हिंदी बेल्ट में BJP की `बादशाहत` के Fact & Figures
Dec 04, 2023, 23:44 PM IST
DNA: एक बार फिर साबित हो गया है कि देश की राजनीति में बीजेपी के सामने. कोई नहीं है टक्कर में. ये बातें सुनने में थोड़ी नाटकीय लगती हैं लेकिन बीजेपी ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, वो भी कम नाटकीय नहीं है. चाहे फिर वो मध्य प्रदेश में करीब दो दशक की सत्ता विरोधी लहर को चीरकर बहुत बड़ी जीत हासिल करना हो या राजस्थान में हर पांच साल में सत्ता बदलने का रिवाज कायम रखने में कामयाबी हासिल करना हो, तमाम अनुमानों को गलत साबित करके छत्तीसगढ़ में शानदार वापसी करने का काम सिर्फ बीजेपी ही कर सकती थी.