DNA: PM Modi और मैक्रो का सांझा बयान-रक्षा सहयोग सबंधों का मजबूत स्तंभ
Jul 15, 2023, 01:02 AM IST
DNA BREAKING: PM Modi और राष्ट्रपति मैक्रो का साझा बयान में कहा कि रक्षा सहयोग सबंधों का मजबूत स्तंभ है, फ्रांस ने रक्षा क्षेत्र में अहम सहयोग दिया है, आत्मनिर्भर भारत के लिए फ्रांस अहम है। साथ ही पीएम मोदी ने मुख्य अतिथि बनाने के लिए फ्रांस को धन्यवाद भी कहा।