DNA: टूटने वाला है गर्मी का `World Record`?
सोनम May 19, 2024, 03:02 AM IST इस वर्ष देश में भीषण गर्मी पड़ रही है, हालात ऐसे हैं कि देश के कई हिस्सों में तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच चुका है। शुक्रवार को तो दिल्ली में इस वर्ष रिकॉर्ड 47.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। और दिल्ली का नज़फगढ़ देश का सबसे गर्म इलाका बन गया। ऐसे ही हालात देश कई राज्यों में हैं. अभी जून आने वाला है जिसमें गर्मी और ज्यादा बढ़ने की आशंका है। जानकार ऐसी आशंकाएं जता रहे हैं कि अभी से तप रहे शहरों में तापमान 50 डिग्री से ऊपर भी जा सकता है। और ये 55 डिग्री तक भी हो सकता है.