DNA: उदयपुर..खंजर वाली सोच पर बड़ा खुलासा
सोनम Aug 18, 2024, 01:44 AM IST उदयपुर के एक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि एक बच्चे ने दूसरे को चाकुओं से गोद डाला...चाकूबाजी की इस घटना तको लेकर पहले विरोध प्रदर्शन हुए और आज प्रशासन ने उस घर पर बुलडोजर चला दिया...जहां आरोपी रहता था...कार्रवाई शुरु होने से पहले ही भारी पुलिस बल इलाके में पहुंच गया था और फिर दो बुलडोजर लगाकर घर को दोनों तरफ से तोड़ना शुरु कर दिया गया...पुलिस ने पहले ही नाबालिग आरोपी को पकड़ लिया है.