DNA: यूपी.. लोग क्यों तोड़ रहे हैं अपना घर?
सोनम Jun 27, 2024, 01:12 AM IST योगी का बुलडोजर एक्शन देखने के बाद लोगों में ये क्रांतिकारी सोच जागी है। अतिक्रमण हटाने के लिए लोग आत्मनिर्भर बन गए हैं। एक तरफ उत्तर प्रदेश में योगी का बुलडोजर अतिक्रमण वाली सोच पर हथौड़े चला रहा है..और दूसरी तरफ योगी की पुलिस..लोगों के दिमाग से VIP कल्चर वाली सोच और गाड़ियों से हूटर निकालने के मिशन में जुटी है..