DNA: `मदनी मस्जिद` पर बुलडोजर एक्शन? बवाल शुरू!
Dec 18, 2024, 23:50 PM IST
आज DNA की शुरुआत योगी के बुलडोजर से ...जिसका फिलहाल लक्ष्य है यूपी में बनीं अवैध मस्जिदें...फतेहपुर की नूरी जामा मस्जिद के बाद अब योगी के बुलडोजर के निशाने पर एक और मस्जिद है. ये मस्जिद यूपी के कुशीनगर में है...इस मस्जिद का नाम है मदनी मस्जिद । आरोप है कि ये मस्जिद..जमीन पर अवैध कब्जा करके बनाई गई है...मस्जिद को अतिक्रमण करके बनाया गया है । मुख्यमंत्री योगी से अवैध अतिक्रमण कर मदनी मस्जिद के निर्माण की शिकायत की गई थी । जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया ।