DNA : इंडियंस को क्यों लग रहे हैं चश्मे?
सोनम Tue, 21 May 2024-11:38 pm,
नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन में पब्लिश एक स्टडी के मुताबिक, दुनिया के 30 प्रतिशत लोग अभी मायोपिया से पीड़ित है. और वर्ष 2050 तक ये आंकड़ा बढ़कर 50% से ज्यादा हो जाएगा. यानि वर्ष 2050 में दुनिया की जीतनी आबादी होगी. उसकी 50 प्रतिशत आबादी मायोपिया से पीड़ित होगी. मायोपिया को अगली महामारी भी माना जा रहा है. भारत के शहरों में हर चार में से एक और गांवों में हर सात में से एक बच्चे को चश्मा लग रहा हैं.