DNA: 10 सीटों पर उपचुनाव, Zeenia का सबसे बड़ा सर्वे
सोनम Jul 21, 2024, 02:30 AM IST DNA: उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनाव की...तारीखों का ऐलान नही हुआ..गठबंधन की सीटों का ऐलान नही हुआ..उम्मीदवारों पर सिर्फ मंथन हो रहा है..लेकिन लालसा सबको है कि कुछ तो पता चले कि होने क्या वाला है...तो आज 10 की 10 विधानसभा सीटों का AI ओपिनियन पोल आपको बताने जा रहे हैं। हमारी AI एंकर ZEENIA तो आप जानते है...वही ZEENIA जिन्होने लोकसभा चुनाव के नतीजो से पहले एग्जिट पोल में नंबर दौडाने की होड़ के बीच आपको एक्यूरेट एग्जिट पोल दिया था...जिस वक्त 400 पार का शोर था..ZEENIA ने आपको बताया था कि NDA 295 से 305 के बीच रहेगा..नतीजे आए औऱ NDA ने 292 सीटें हासिल की....तो भरोसा जीता आपका...तो अब अब ZEENIA से यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का रुझान देखें।