DNA: उपचुनाव की तारीखें क्यों बदली गई?
Nov 05, 2024, 02:12 AM IST
अब बात चुनाव आयोग के एक फैसले की..चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश, पंजाब और केरल में होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीखें बदल दी है ।अब यूपी की 9 सीटों वाला उपचुनाव 13 नवंबर की बजाय 20 नवंबर को होंगे । पंजाब में चार और केरल में भी एक सीट पर उपचुनाव अब 20 नवंबर को होंगे । और नतीजे..तय तारीख यानी 23 नवंबर को ही आएंगे.