DNA: क्या आपको पता है..कार के एसी से कैंसर हो सकता है
सोनम May 10, 2024, 01:58 AM IST गर्मी के मौसम में कार स्टार्ट करते ही आप सबसे पहले AC ON करते हैं. AC ON होते ही ठंडी हवा से भीषण गर्मी से तुरंत राहत मिल जाती है...लेकिन क्या आपको पता है कार का AC ON होते ही कैंसर का खतरा भी ON हो जाता है. इसपर अमेरिका की Duke University के वैज्ञानिकों ने एक रिसर्च की है, जिसमें हैरान करने वाली बातें पता चली है.