DNA: Tattoo के शौकीनों को Shock देने वाली खबर
सोनम Apr 30, 2024, 02:54 AM IST यूपी के 10 जिलों में HIV के ऐसे 40 मामले सामने आए हैं जो टैटू बनवाने के बाद संक्रमित हुए है. टैटू का ये शौक बहुत भारी पड़ा. खासकर उन युवाओं के लिए जो सड़क किनारे बैठे tattoo artist से सस्ते में टैटू बनवा रहे हैं. जहां एक बार टैटू बनाने वाली मशीन में सुई लगाई और कई लोगों के शरीर पर टैटू बना दिए. जिस सुई से वो शरीर में टैटू बनवा रहे है वो सुई यानि Needle संक्रमित हो सकती है.