DNA: भारत के खिलाफ कनाडा की नई साजिश!
सोनम May 20, 2024, 23:42 PM IST Prince Edward आईलैंड और मोंटरियाल में अप्रवासी भारतीय, सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. ये वो लोग हैं, जो पढ़ाई करने या काम करने के मकसद से, कनाडा में रह रहे थे. कुछ दिन पहले कनाडा के कई राज्यों ने अपनी Immigration Policy में कुछ खास बदलाव किए। Immigration Policy में हुए बदलाव की वजह से, इन भारतीयों पर Deportation की तलवार लटकी हुई है। ये लोग अब कनाडा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। Canada ने अपनी Immigration Policy तो बदल दी है, लेकिन उसकी Khalistani First Policy में कोई बदलाव नहीं हुआ है। कनाडा पिछले कई वर्षों से एक अलिखित Khalistani First Policy पर चल रहा है.