DNA: Branded शहद में कैंसर वाले केमिकल, लैब टेस्ट में फेल डाबर हनी !
Wed, 02 Aug 2023-10:11 pm,
आपमें से बहुत से लोग शहद खाते होंगे. गुनगुने पानी में लोग ये सोचकर शहद ले लेते हैं कि वो पतले हो जाएंगे. डायबिटीज के कई मरीज, चीनी के विकल्प के तौर पर शहद की चाय-कॉफी पीते हैं. यहां तक कि भारतीय परिवारों में नवजात बच्चे के अन्नप्रासन में सबसे पहले शहद की बूंद चटाई जाती है. ये सोचकर कि शहद, प्रकृति से मिलने वाली सबसे शुद्ध चीज है. लेकिन मिलावट के इस दौर में अब अमृत समान शहद के नाम पर कैसे आपको विष बेचा जा रहा है, आज हम इसका, Lab Tested खुलासा करेंगे.