DNA: `भारत माता की जय` देखकर भड़के भाईजान
सोनम Jun 29, 2024, 03:02 AM IST AIMIM सांसद ओवैसी के घर कुछ उपद्रवियों ने नेम प्लेट पर कालिख पोत दी. एक तरफ दिल्ली पानी-पानी हो रही थी तो दूसरी तऱफ 34 अशोक रोड स्थित असदुद्दीन ओवैसी के घर में बवाल मच गया. जिसके तार ओवैसी के जय फिलीस्तीन वाले नारे बयान से जुड़े हैं. आखिर भाईजान को जय फिलिस्तीन बोलना कैसे भारी पड़ गया. क्या है पूरा मामला औऱ इस पर ओवैसी का क्या कहना है. इस रिपोर्ट में देखिए.