बंगाल में दूसरे चरण की `चुनावी हिंसा` का DNA टेस्ट
सोनम Apr 27, 2024, 02:10 AM IST दूसरे चरण की वोटिंग के साथ-साथ, आज तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार भी हुआ। लेकिन आज दूसरे चरण की वोटिंग में सबसे डरावनी तस्वीर पश्चिम बंगाल से आई। पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में बड़ी मात्रा में हथियार और बम बरामद हुए हैं। आपको हैरानी होगी ये जानकर कि इस पूरे इलाके में छापमारी के लिए देश की सबसे Elite Force NSG को मैदान में उतारना पड़ा। ये पहली बार है जब चुनावों के दौरान किसी क्षेत्र में हिंसा को रोकने और हथियारों के बरामदगी के लिए NSG को उतारना पड़ा है, जो बड़े Anti Terror ऑपरेशन्स में उतारी जाती है। आपको याद होगा कि मुंबई अटैक में भी आतंकियों पर काबू पाने के लिए NSG को ही उतारना पड़ा था। NSG के ऑपरेशन से जुड़ी इन तस्वीरों को देखने के बाद समझ में आ रहा है कि पश्चिम बंगाल में हालात कितने खराब हैं। NSG के इस ऑपरेशन के बारे में हम आपको आगे बताएंगे। लेकिन पहले आपको बताते हैं कि आज बीजेपी ने ममता सरकार की तुलना तालिबान शासन से क्यों की।