DNA: मोदी के पैर क्यों छूना चाहते थे नायडू?
सोनम Jun 13, 2024, 00:14 AM IST आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू की NDA सरकार ने आज शपथ ले ली। ..NDA सरकार इसलिये क्योंकि भले ही TDP अपने दम पर बहुमत में आई है, लेकिन केंद्र की तरह यहां भी शेयरिंग है। तीन मंत्री जनसेना के हैं और एक मंत्री BJP का भी बना है। ..प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ख़ास तौर पर चंद्रबाबू नायडू के शपथ समारोह के लिये विजयवाड़ा पहुंचे थे। प्रधानमंत्री के साथ गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी और NDA की जितनी भी पार्टियां हैं, उनके बड़े नेता चंद्रबाबू नायडू की शपथ के मौक़े पर मौजूद थे.