DNA: चीन को iPhone से क्यों लगा `डर`?
Sep 06, 2023, 23:33 PM IST
अब हम चीन के उस 'डर' का एक DNA टेस्ट करेंगे, जो उसे iphone से लग रहा है...चीन दूसरों की जासूसी करने के लिए उतावला रहता है, दूसरों का data चोरी करने के अलग-अलग तरीके अपनाता है...आपको याद होगा, इसी साल चीन ने एक जासूसी गुब्बारा अमेरिका के आसमान में उड़ाया था...जिसे अमेरिका ने मार गिराया था...चीन की चोरी पकड़ी गई थी...लेकिन अब चीन को अपनी ही जासूसी का डर सता रहा है. वो भी iphone से.