DNA: चीन-पाकिस्तान ने बनाया, कश्मीर दहलाने का प्लान!
सोनम Jun 14, 2024, 00:20 AM IST जम्मू में 4 दिनों के अंदर 4 आतंकी हमले हो चुके हैं। पाकिस्तान और उसके प्रिय आतंकी संगठनों ने ये हमले अंजाम दिए हैं। इतना साफ हो चुका है कि इन आतंकी हमलों के पीछे पाकिस्तान का सीधा हाथ है. जम्मू-कश्मीर के हालिया आतंकी हमलों से जुड़ी एक Exclusive Chronology हम आपको बताने जा रहे हैं। आतंकियों को हमला करने का आदेश पाकिस्तान से मिला था, और पाकिस्तान को हमला करने की हिम्मत चीन से हासिल हुई.