DNA: भारत में G20 से बढ़ी चीन की चिंताएं!
Sep 07, 2023, 22:42 PM IST
अपने पड़ोसियों की जमीन को कब्जाने की मानसिकता वाले चीन ने, नाम बदलने वाले विवाद पर भारत को नसीहत दी है। चीन के मुखपत्र Global Times में भारत और इंडिया नाम वाले मसले पर एक लेख लिखा गया है, जिसमें चीन ने भारत को तीन नसीहतें दी हैं.