DNA: FIR बृजभूषण पर...एक्शन पहलवानों पर !
May 04, 2023, 23:53 PM IST
दिल्ली पुलिस और धरना दे रहे पहलवानों के बीच कल देर रात झड़प हुई है. इस झड़प का कारण फोल्डिंग पलंग बना है. दरअसल बरसात के कारण पहलवानों के गद्दे गीले हो गए थे. जिसके बाद गाड़ी में फोल्डिंग पलंग आए थे. इसी को लेकर पहलवानों और पुलिस में झड़प शुरू हो गई.