DNA: हाथरस पर एक्शन में सीएम योगी
सोनम Jul 02, 2024, 23:02 PM IST UP Hathras Stampede Breaking News: हाथरस हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने चौंकाने वाला बयान दिया है. यूपी में हाथरस के रतिभानपुर में भोले बाबा के सत्संग के समापन के दौरान भगदड़ मच गई. कथावाचक बाबा साकार विश्व हरि भोले बाबा का सत्संग चल रहा था. जिस नारायण हरि के सत्संग में 116 से ज्यादा लोगों की जान गई, वो अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। जिस बाबा की लापरवाही से महिलाओं और बच्चों को मौत हुई, वो बाबा प्रशासन की कृपा से गायब है।