DNA: No If No But..सीएम योगी का तगड़ा अल्टीमेटम!
त्योहारों के दौरान उत्तर प्रदेश के कई शहरों से अराजकता फैलानी की कुछ तस्वीरें सामने आईं.. ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ क्विक एक्शन में आए.. कानून व्यवस्था को टाइट करने के लिए योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ एक मीटिंग की.. लॉ एंड ऑर्डर को दुरुस्त करने के लिए योगी आदित्यनाथ ने कुछ हिदायतें दी हैं.. ध्यान दीजियेगा...योगी ने क्या कहा है. किसी भी जाति, सम्प्रदाय या धर्म के खिलाफ विवादित टिप्पणी बर्दाशत नहीं लेकिन विरोध के नाम पर बवाल बर्दाश्त नहीं है. देवी-देवता, महापुरुषों या साधु संतों के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी अस्वीकार्य है. लेकिन विरोध के नाम पर अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. योगी आदित्यनाथ ने जो कहा है उसमें लेकिन शब्द काफी मायने रखता है.. क्योंकि योगी का ये मैसेज.. किसी एक धर्म.. जाति.. या संप्रदाय के लिए नहीं है.. यूपी में लॉ एंड ऑर्डर को दुरुस्त करने के लिए 'लेकिन' के साथ योगी का जो STRICT MESSAGE आया है.. उसके मायने बहुत गहरे हैं..