DNA: Delhi के Mukherjee nagar में कोचिंग सेटर्स, फॉयर सेफ्टी में ZERO
Jun 16, 2023, 23:38 PM IST
DNA: DNA ने दिल्ली के मुखर्जीनगर के 5000 कोचिंग सेटर्स फॉयर सेफ्टी चेक किया, जिसमें फॉयर सेफ्टी में यहां के कोचिंग सेंटर ZERO पाए गए हैं। इनमें पढ़ने वाले छात्रों की जान को खतरा है, दिल्ली के मुखर्जीनगर के एक कोचिंग सेंटर में लगी आग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बच्चे जान बचाने के लिए रस्सी से उतर रहे हैं। वहीं इस वीडियो में कुछ बच्चे जल्दबाजी में नीचे उतरने के चक्कर में नीचे भी गिर गए।