DNA: नीतीश के `अश्लील कांड` का सम्पूर्ण विश्लेषण
Nov 08, 2023, 23:48 PM IST
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा और विधान परिषद में SEX पर जो ज्ञान दिया, उसपर बवाल खड़ा हो गया है। नीतीश क्योंकि पैन इंडिया नेता बनना चाहते हैं, तो हंगामा भी पैन इंडिया हो रहा है।दूसरी तरफ़ कल के बयान पर नीतीश कुमार ने आज माफ़ी मांगी। दो-दो बार माफ़ी मांगी, अपनी खुद की निंदा भी कर डाली।लेकिन अगर-मगर लगाने के साथ। अगर मैंने कुछ ग़लत कहा.अगर मेरी बात से दुख हुआ.इस स्टाइल के साथ।दूसरी तरफ़ जेडीयू और आरजेडी नेता पूरा ताक़त से नीतीश का बचाव कर रहे हैं, उन्हें सही ठहरा रहे हैं।