DNA: Mishandle हुआ सुप्रिया का इंस्टा Handle?
सोनम Mar 26, 2024, 23:58 PM IST रविवार को बीजेपी ने उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी की थी। इसमें हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से फिल्म स्टार कंगना रनौत को उम्मीदवार बनाया गया था। कंगना रनौत मूलरूप से हिमाचल प्रदेश के मंडी क्षेत्र की ही रहने वाली हैं। ये अलग बात है कि वो पिछले कई वर्षों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही है, जिसकी वजह से वो मुंबई में रहती हैं। लेकिन अब बीजेपी ने उन्हें मंडी लोकसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है। कंगना रनौत के नाम का ऐलान होते ही, सुप्रीया श्रीनेत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट डाली। सुप्रिया श्रीनेत के आधिकारिक अकाउंट या Blue Tick वाले अकाउंट से ये पोस्ट किया गया था। इसमें कंगना रानौत की एक फोटो थी और लिखा गया था- ''क्या भाव चल रहा है मंडी में कोई बताएगा?'' क्या कांग्रेस पार्टी या सुप्रिया श्रीनेत जैसी नेता को इस पोस्ट का असली मतलब नहीं पता होगा?