DNA: मोदी की परमाणु वाली टिप्पणी के निशाने पर कौन?
सोनम Apr 13, 2024, 02:54 AM IST प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की म्यान में विपक्ष पर हमले करने के लिए तीरों की कोई कमी नहीं है । लेकिन आज तो प्रधानमंत्री मोदी ने I.N.D.I.A. गठबंधन पर परमाणु हमला ही कर दिया । राजस्थान के बाडमेर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए दावा किया है कि इंडिया गठबंधन भारत के परमाणु हथियारों को खत्म कर देना चाहता है...अब आप सोच रहे होंगे कि प्रधानमंत्री मोदी के इस दावे का आधार क्या है ? और आखिर वो कौन सा राजनीतिक दल है जिसने अपने घोषणापत्र में परमाणु हथियार नष्ट कर देने की बात कही है ।दरअसल वो दल है - इंडिया गठबंधन का साथी CPI-M...जिसने अपने घोषणापत्र में साफ-साफ लिखा है कि उसकी सरकार बनने पर भारत के सभी परमाणु हथियार खत्म कर दिए जाएंगे ।