DNA: बालासोर रेल हादसे में `साजिश वाला एंगल` Decoded
Jun 06, 2023, 00:17 AM IST
बालासोर हादसे में अब तक 275 लोगों की मौत हो चुकी है. हादसे के बाद आज रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भावुक हो गए थे. बालासोर रेल हादसे पर अब CBI ने भी जांच शुरू कर दी है. 90 से अधिक लोगों की पहचान हो चुकी है, जबकि 182 शवों की पहचान बाक़ी है.