DNA: पश्चिम बंगाल में `रामनवमी हिंसा सप्ताह` की साजिश !
Apr 04, 2023, 23:36 PM IST
Ad
पश्चिम बंगाल में राम नवमी के अवसर पर हावड़ा और हुगली में शोभायात्राओं पर पथराव हुआ था. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल का व्यक्ति दंगा प्रेमी नहीं है. दंगा करना बंगाल की संस्कृति में नहीं है.