DNA: वक्फ पर मुसलमानों को भड़काने की साजिश?
Sep 11, 2024, 02:28 AM IST
अब हम बात करेंगे देश में वक्फ के मुद्दे भड़काई जा रही आग की. वक्फ संशोधन बिल को लेकर जेपीसी में चर्चा हो रही है. 21 सदस्यों वाली जेपीसी में, सभी सदस्य अपनी आपत्तियां रख रही है। इसी के आधार पर तय होगा कि संशोधन होना है या नहीं, और अगर होना है तो किन बदलावों के साथ सरकार बिल लेकर आए.