DNA: सपा की चुनावी जीत का मास्टर प्लान हिंदू विरोध?
Wed, 27 Dec 2023-1:02 am,
DNA: आम चर्चा में अक्सर ये बात होती है, कि देश में ऐसे बहुत कम नेता हैं, जिनके पास Vision है।यानी ऐसे बहुत कम नेता हैं, जिनके पास शिक्षा को बेहतर बनाने का Vision हो, देश को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का Vision हो. देश को रणनीतिक रूप से ताकतवर बनाने का Vision हो, देश में समरूपता लाने का Vision हो। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आज भी हमारे देश में राजनीति की लगभग एक ही रणनीति है, धर्म की राजनीति या जाति की राजनीति। स्वामी प्रसाद मौर्य, दलित और पिछड़ों की राजनीति करते हैं। हालांकि अगर आप उनसे पूछें तो सबको साथ लेकर चलने की बातें करेंगे। लेकिन उनके पास अलग-अलग मंचों पर अलग-अलग तरह का संबोधन देने की कला है। दिल्ली के जंतर-मंतर पर ऐसी ही एक सभा हो रही थी, यहां पर 'बहुजन समाज अधिकार सम्मेलन' हो रहा था। इसमें स्वामी प्रसाद मौर्य ने बहुजन समाज को आरक्षण खत्म होने का डर दिखाया और हिंदू धर्म को एक धोखा बताया। जातिगत राजनीति में मुखर स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदू धर्म के विरोध में पहले भी कई तरह के बयान दिए हैं, लेकिन इस बार उन्होंने हिंदू धर्म को ही धोखा बताकर, अपनी राजनीतिक एजेंडे को जाहिर कर दिया।