DNA: गाय पर ये कैसा टैक्स?
सोनम Jun 28, 2024, 03:06 AM IST अब डेनमार्क की सरकार गाय पर टैक्स लगाने की तैयारी कर बैठी है...इस नए टैक्स का नाम 'गाय गास टैक्स' है, और ये उन गायों पर लगाया जाएगा, जिनकी वजह से मेथेन गैस का उत्सर्जन होता है...डेनमार्क, गाय पर कार्बन उत्सर्जन टैक्स लगाने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है.