DNA: TV पर पहली बार बिश्नोई गैंग की पूरी क्राइम कुंडली!
Oct 29, 2024, 02:58 AM IST
Lawrence Bishnoi Special 26 Selfie: लॉरेंस बिश्नोई...इस गैंग का खौफ आज मुंबई से लेकर बिहार तक है...बाबा सिद्दीकी जैसे नेता का मर्डर...पप्पू यादव जैसे बाहुबली को धमकी...बताते हैं कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कद काफी बढ़ चुका है. माना जाता है आज लॉरेंस बिश्नोई गैंग से 700 शूटर जुड़े हुए हैं...इन शूटर्स और लॉरेंस के बीच की कड़ी हैं...लॉरेंस गैंग के वो क्रिमिनल्स...जिन्हें लॉरेंस का करीबी माना जाता है